बिगबॉस के हर सीज़न की तरह इस सीज़न में भी घर की सबसे बड़ी पावर है कैप्टन्सी की पावर। जब कोई कंटेस्टेंट कैप्टन बनता है तो उसके हाथ में बीबी हाउस की बागडोर तो रहती ही है, लेकिन इसके साथ ही कैप्टन अगले हफ्ते के एलिमिनेशन से सेफ भी हो जाता है।
कैप्टन बनने के लिए कंटेस्टेंट्स किस भी हद तक जा सकते हैं,और इस हफ्ते भी यही हुआ। इस बार का कैप्टन्सी टास्क इमोशंस और आँसुओं से भरा था, क्योंकि इस हफ्ते घर वालों के घर से चिट्ठियाँ आई थी। बिगबॉस ने घर वालों को टास्क दिया के अगर वो कैप्टन्सी के दावेदार बनना चाहते हैं, तो उन्हें उनके हाथ आई, दूसरे घर वाले की चिट्ठी डिस्ट्रॉय करना होगा।
इस टास्क में शहनाज़ गिल की चिट्ठी श्रेड करके रश्मि देसाई, रश्मि के घर से आई चिट्ठी श्रेड करके विकास गुप्ता, हिंदुस्तानी भाऊ की चिट्ठी श्रेड करके शेफाली जरीवाला और माहिरा शर्मा की चिट्ठी श्रेड करके असीम रियाज़ कैप्टन्सी के दावेदार बन गए।
घर वालों के लिए अपने घर से आई चिट्ठियाँ तबाह होते हुए देखना काफी मुश्किल था, लेकिन फिर भी सबने हिम्मत रखकर टास्क आगे बढ़ाया।
वैसे, रश्मि, असीम, शेफाली और विकास में से आप किसे कैप्टन बनता हुआ देखना चाहते हैं?