
कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ इन दिनों सातवे आसमान पर हैं, और हों भी क्यों ना, दोनों माँ बाप जो बन चुके हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, कपिल और गिन्नी पेरेंट्स बन चुके हैं। कपिल ने 10 दिसंबर यानी आज, अपने सोशल मीडिया के ज़रिये अपने चाहने वालों को ये खुशखबरी देते हुए बताया के उनके यहाँ नन्ही परी आई है। हमारे न्यू मॉमी और डैडी ने अपनी प्रेगनेंसी पूरी तरह एन्जॉय की थी, इतना ही नहीं, कपिल ने एक परफेक्ट हस्बैंड बनकर अपनी वाइफ के लिए एक प्यारा सा बेबी शावर भी रखा था।
यहाँ देखिये कपिल की पोस्ट-
Blessed to have a baby girl 🤗 need ur blessings 🙏 love u all ❤️ jai mata di 🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 9, 2019
कपिल के फैंस और फ़्रैंड्ज़ भी इस खबर से बहुत खुश हुए, और नए मम्मी पापा को बधाइयाँ दी। सुरेश रैना से लेकर रकुलप्रीत सिंह और गुरु रंधावा ने उन्हें और उनकी लिटिल एंजल को अपनी शुभकामनाएँ दी।
यहाँ देखिये –
Congrats my paji. I’m officially a Chacha now ❤️
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) December 9, 2019
Congratulationssssssss!!!! 😀😀 god bless the baby girl with all the happiness ❤️
— Rakul Singh (@Rakulpreet) December 10, 2019
Congratulations bhai. Children are Gods Gift i am enjoying one and i am sure you will too. Lots of love to her and the family. God Bless 🤗🤗
— Vikaas Kalantri (@VikasKalantri) December 10, 2019
है ना कितनी प्यारी खबर! कपिल और गिन्नी को टीम मिसमालिनी की तरफ से बहुत सारी बधाइयाँ।