बिगबॉस 13 में पिछला हफ्ता बिना कैप्टन के बिता है, जिसकी वजह से घर में काफी प्रॉब्लम भी हुई। इसलिए इस हफ्ते कैप्टन्सी के दावेदार चुनने के लिए बिगबॉस ने घर वालों को नया टास्क दिया, जो था ‘शहनाज़ का स्वयंवर’। इस टास्क में शहनाज़ गिल की फैमिली, जिसमे रश्मि देसाई और हिंदुस्तानी भाऊ थे, और जीतने वाली टीम की फैमिली को कैप्टन्सी के दावेदार चुनने की पावर मिलती। और सना ने पारस छाबड़ा की टीम को जिता कर उन्हें ये पावर देदी। हालाँकि पारस की टीम किसी आपसी सहमति पर नहीं पहुँच पाई, इसलिए बिगबॉस ने हारने वाली टीम को दावेदार चुनने का मौका दिया।
सिद्धार्थ शुक्ला की टीम ने इस बात का फायदा उठाते हुए, कैप्टन्सी के लिए सिद्धार्थ और हिमांशी खुराना का नाम दिया। जिसके बाद 4 दावेदार, सिद्धार्थ, हिमांशी, हिंदुस्तानी भाऊ और शहनाज़ के बीच में कैप्टन्सी टास्क हुआ। इस टास्क में चारों कंटेस्टेंट्स को एक फ्रेम पकड़ना था, और जो एन्ड तक फ्रेम पकड़ता वो जीत जाता।
वैसे, बिगबॉस के एक ट्विटर फैन पेज, बिगबॉस तक की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ ने एन्ड तक फ्रेम पकड़ी थी, और वो टास्क जीत गए थे, लेकिन हिमांशी ने उनके खिलाफ आवाज़ उठाई, और संचालक शेफाली जरीवाला ने हिमांशी को विनर बना दिया। शेफाली का ये डिसिशन घर में क्या नए हंगामे लेकर आता है ये देखना दिलचस्प होगा।
शेफाली के इस डिसिशन के बारे में आपका क्या कहना है?