
इंडियन टेलीविज़न के सबसे एंटरटेनिंग और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिगबॉस का ये सीज़न इन दिनों हर जगह ख़बरों में बना हुआ है। कभी इस घर में लड़ाई होती है, तो कभी रिश्ते बदलते हुए नज़र आते हैं। और ये सब चीज़ें हम बाहर रहकर भी करीब से फॉलो करते हैं। यहाँ तक की सिर्फ हम ही नहीं, बल्कि सेलेब्रिटीज़ भी बिगबॉस को फॉलो करते हैं।
बात करें कंटेस्टेंट्स की, तो बिगबॉस 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक देवोलीना भट्टाचार्य भी है। वो गेम में टास्क तो अच्छे से करती ही हैं, उसके साथ ही जहाँ स्टैंड लेना होता है वहाँ स्टैंड भी लेती हैं। और उन्हें सिर्फ हम ही नहीं, बल्कि सेलेब्रिटीज़ भी सपोर्ट करते हैं। हाल ही में देबो को, बिगबॉस की एक्स कंटेस्टेंट्स, गौहर खान और संभावना सेठ ने सपोर्ट किया। और अब उन्हें एक और सेलिब्रिटी का सपोर्ट मिला है। बल्कि इस बार उन्हें सपोर्ट ही नहीं बल्कि शादी के लिए प्रपोज़ल भी मिला है। और ये प्रपोज़ल और किसी से नहीं बल्कि कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके से मिला है।

जी हाँ, आपने सही पढ़ा! केआरके ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा के देवोलीना बिगबॉस 13 में उनकी फेवरेट कंटेस्टेंट है, और वो इतनी सुन्दर और क्यूट हैं, के केआरके उनसे शादी करने के लिए भी तैयार हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने हमारी बहु बनी बेब को ‘आय लव यू बेब’ भी कहा।
यहाँ देखिये उनका ट्वीट-
Now #Devoleena is my most favourite in #BigBoss! She is so cute and beautiful that I am ready to marry with her. Love you babe!❤️
We Love Devoleena— KRK (@kamaalrkhan) November 19, 2019
आपका क्या कहना है इस बारे में?