MissMalini logo
बिगबॉस 13: देवोलीना भट्टाचार्य और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हो रही है प्यार की शुरुआत, यहाँ देखिये वीडियो

बिगबॉस 13: देवोलीना भट्टाचार्य और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हो रही है प्यार की शुरुआत, यहाँ देखिये वीडियो

Yashi Verma
Bigg Boss 13, (Source: Instagram | @colorstv)
Bigg Boss 13, (Source: Instagram | @colorstv)

बिगबॉस 13 में रोज़ नए ड्रामे होते जा रहे हैं, कहीं किसी के झगड़े हो रहे हैं तो कईं नए रिश्ते बन रहे हैं। और अब हमें बीबी हाउस में एक और दिलचस्प रिश्ता बनते हुए नज़र आ रहा है। मैं बात कर रही हूँ देवोलीना भट्टाचार्य और सिद्धार्थ शुक्ला की। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, बिगबॉस में हमें देबो और सिड की केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।

BigBoss 13, (Source: Instagram | @devoleena, @sidnaaz.112)
BigBoss 13, (Source: Instagram | @devoleena, @sidnaaz.112)

जो बिगबॉस क्लोज़ली फॉलो करते हैं, उन्हें पता होगा, के देवोलीना और सिड दोनों ही बहुत गुस्से वाले हैं, और दोनों की एक दूरसे से बिलकुल नहीं बनती है। यहाँ तक की ये दोनों एक दूसरे से बात भी करना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन आज के एपिसोड में हमें कुछ अनोखा देखने को मिलने वाला है। आज सिड और देबो एक दूसरे से आँख मिचोली करते हुए नज़र आएँगे, इतना ही नहीं, देबो खुद हाथों से सिड के हाथ पर लगा पेंट साफ़ करवाएगी। यकीन नहीं हो रहा ना? हमारे पास वीडियो भी है।

यहाँ देखिये वीडियो-

है ना दिलचस्प बात। वैसे लोग सही कहते हैं, बिगबॉस का घर बड़ा अनोखा है, यहाँ कब दोस्ती दुश्मनी में, और दुश्मनी दोस्ती में बदल जाए पता ही नहीं चलता, हैना?

वैसे बिगबॉस के घर के इन बदलते रिश्तों के बारे में आपका क्या कहना है?