
बिगबॉस 13 में जैसे जैसे पहला फिनाले पास आते जा रहा है, वैसे वैसे कंटेस्टेंट्स को सरप्राइज़ और शॉक भी मिलते जा रहे हैं, और ऐसा ही शॉक था मिड वीक एविक्शन, जिसमे घर से बेघर हो गए हमारे राइटर महाशय, सिद्धार्थ डे। सिद्धार्थ घर की लड़कियों (आरती सिंह, शहनाज़ गिल, दलजीत कौर, अमीषा पटेल) पर गलत कमेंट करने की वजह से सुर्ख़ियों में तो थे ही, लेकिन इसके साथ ही गले पर चोट लगने की वजह से भी उनका नाम आया था।
सिद्धार्थ को एक टास्क के दौरान गर्दन पर ब्लीच और लाल मिर्च पाउडर लगने की वजह से चोट लग गयी थी। और उसके बाद से ही वह अपने ज़ख्मों पर पट्टी लगा कर घूम रहे थे, जिस वजह से किसी को ये नहीं पता चला के उनकी चोट कितनी ज़्यादा थी।
इस टास्क के दौरान लगी थी सिद्धार्थ को चोट-
हाल ही में, बिगबॉस के घर से बेघर होने के बाद सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में अपनी चोट दिखाई, और ये भी बताया के उनके इसके लिए हर रोज़ 20 दवाइयाँ खानी पड़ती ही। सिद्धार्थ के घाव की कुछ तसवीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई, जिसके बाद सभी लोग इंटरनेट पर उनका सपोर्ट करने के लिए आ गए।
यहाँ देखिये-
Shame on you @ColorsTV @BiggBoss
U should have atleast highlighted the injury of #SidharthDey 👎Apne laadki ko bachane k kiye kaha tak giroge??
Yehi kaam Agar Sirf Devo ne ki hoti av tak Twitter per bhukh hartak shuru ho jaati 👎#BigBoss13 #Bb13— Soni 🧚 (@_Soni_speaks) October 30, 2019
Though I am a #AsimRiaz supporter! #SidharthDey got the worst burn out of d hand holding task!
This is clearly inhuman & downright unacceptable
No one deserve this kind of torture, I wonder how he didn’t raise his voice against this#ArtiSingh & #ShehnaazGill should apologize! pic.twitter.com/uBz6pPKbWc— Shaggy 💥 (@Shagufta_Shah48) October 30, 2019
#AartiSingh & #ShehnaazGill should be throw out of the show for being harmful towards #SidharthDey physically. #rotians were crying for #Asim & #Abu during the task. Like they had gone through the worst thing.
Now open you gutter mouth to say something.@BiggBoss @ColorsTV
— Tahiya Khan 🎀 (@Tahiya010) October 30, 2019
बिगबॉस के इस सीज़न के बारे में आपका क्या कहना है?