MissMalini logo
वीडियो: टिक टॉक फेम फैज़ू और टीम 07 पहुँची ऐस ऑफ़ स्पेस में अदनान शेख से मिलने

वीडियो: टिक टॉक फेम फैज़ू और टीम 07 पहुँची ऐस ऑफ़ स्पेस में अदनान शेख से मिलने

Yashi Verma

मास्टरमाइंड विकास गुप्ता का पॉपुलर शो ऐस ऑफ़ स्पेस, पिछले सीज़न की तरह इस बार भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। इसके अलग अलग टास्क, मसालेदार रिश्ते, हलकी फुल्की नोकझोक और ढेर सारा ड्रामा लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कुछ ही दिन पहले शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री हुई थी टिक टॉक स्टार अदनान शेख की।

अदनान के आते ही मास्टरमाइंड के सभी घर वालों को कॉम्पिटिशन फील होने लगा था, यहाँ तक की घर वालों ने उसे निकालने की भी कोशिश की थी। लेकिन अदनान फिर भी घर में ही बने रहे, और ऑडियंस को उनके खेलने का तरीका भी काफी पसंद आने लगा। और अब उन्हें एक प्यारा सा सरप्राइज़ भी मिलने वाला है। मैं बात कर रही हूँ टीम 07 की, जो ऐस ऑफ़ स्पेस में आ रहे हैं अदनान से मिलने। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, टिक टॉक स्टार फैज़ल खान उर्फ़ फैज़ू और उनकी टीम 07 देने वाले हैं अदनान को सरप्राइज़ ।

मास्टरमाइंड विकास ने टीम 07 के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

यहाँ देखिये-

https://www.instagram.com/p/B36EUTXHZKZ/

टीम 07 के प्यारे से सरप्राइज़ पर अदनान का क्या रिएक्शन होता है, ये देखना दिलचस्प होगा, हैना?

वैसे, इस सीज़न में आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है? कमैंट्स में मुझे बताइये।