
इंडियन टेलीविज़न का सबसे बड़ा रियलिटी शो, बिगबॉस सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी बहुत पॉपुलर है। इस शो में कुछ सेलेब्रिटीज़ 3 महीने तक एक घर में बंद होते हैं, जहाँ हमें इनके अलग अलग रंग देखने को मिलते हैं, कभी प्यार, कभी झगड़ा और कभी मस्ती। और ये चीज़ें इस शो को इंडिया का सबसे एंटरटेनिंग और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बना देता है।

हाल ही में मुंबई में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी (आईफा) अवॉर्ड्स हुए, जिसे दोनों भाई, आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया। अपनी होस्टिंग के दौरान मस्ती करते हुए, अपारशक्ति और आयुष्मान ने बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से पुछा, के वो इंडस्ट्री में से किस सितारे को बिगबॉस के घर में बंद होते हुए देखना चाहेंगे। जब उन्होंने विक्की कौशल से ये सवाल किया तो उन्होंने रणवीर सिंह का नाम लिया।
विक्की ने कहा-
मैं रणवीर सिंह को देखना चाहूँगा। मुझे देखना है के ये घर उन्हें कैसे रोक सकता है।

विक्की के बाद आयुष्मान ने नुसरत भरुचा से पुछा के वो किस सेलिब्रिटी को बिगबॉस के घर में तौलिये में देखना चाहेंगी, इस बात का जवाब देते हुए नुसरत ने रणबीर कपूर का नाम लिया। उनका जवाब सुनकर आयुष्मान ने कहा ‘आलिया यहीं बैठी हुई हैं’, और ये सुनकर आलिया भट्ट सहित सभी हँस पड़े।
यहाँ देखिये वीडियो-
#IIFA20 par reveal kiya humare stars ne ke kisko dekhna chaahte hain woh in the #BiggBoss house! Tune in to #IIFAAwards on 20th Oct at 8 PM. @ayushmannk @vickykaushal09 @NushratBharucha @aliaa08 @RanveerOfficial @Aparshakti #IIFAhomecoming #IIFA2019 pic.twitter.com/txlGk2UUpa
— COLORS (@ColorsTV) October 16, 2019
वैसे आप किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी को बिगबॉस के घर में देखना चाहेंगे?