बिगबॉस 13 शुरू हुए लगभग 3 हफ्ते हो चुके हैं, और हमें रोज़ नए नए ड्रामा देखने को मिल रहे हैं। कहीं घर में नये नए कनेक्शंस बन रहे हैं, तो कहीं लड़ाइयाँ हो रही हैं। इन्ही कनेक्शंस में से एक कनेक्शन नज़र आ रहा है सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह का। कुछ ही दिन पहले ये खबर आई थी के सिद्धार्थ और आरती एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालाँकि, दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कुछ कहा नहीं था। पर अब फाइनली, आरती ने बिगबॉस 13 के कल के एपिसोड में सिद्धार्थ के साथ अपनी लिंकअप की ख़बरों के बारे में बात की।
कल रात देवोलीना भट्टाचार्य ने बात करते हुए आरती ने इन ख़बरों पर अपना नजरिया शेयर किया-
उन्होंने कहा-
यहाँ आने से पहले मेरा और सिड का नाम उड़ा था, बहुत गंदा वाला। आर्टिकल आया था ‘इज़ सिद्धार्थ शुक्ला डेटिंग आरती सिंह’। ऐसे आर्टिकल देखकर मैं घबरा गयी थी, के यार ये तो गलत है। मैं घबरा इसलिए गयी क्योंकि मुझे शादी करना है, मैं ये फालतूगिरियों में फँस नहीं सकती।
आरती की ये बातें सुन कर देवोलीना शॉक्ड रह गयी थी। देबो ने ये भी कहा के उसने कभी इस तरह का कोई आर्टिकल नहीं पढ़ा।
इसके आगे आरती ने कहा-
मेरा बहुत फोकस है, मुझे अगले साल शादी करनी है और बच्चे पैदा करना है, मैं करियर ओरिएंटेड नहीं हूँ। मुझे कृष्णा ने बोला, ‘तेरा ऐसा है’ मैंने बोला नहीं है। वो बोला, ‘मैं जानता हूँ’, मैंने बोला हाँ, ‘मम्मी जानती है’? मैंने कहा हाँ, फिर उसने बोला ‘तो भाड़ में गया ना यार, नहीं है तो नहीं है’। अब तुझे बताऊँ, मैं शुरुआत में सिड के साथ थोड़ी कटी थी, क्योंकि मैं घबराई थी। लेकिन फिर मुझको रियलाइज़ हुआ की वो फेयर है।
तो पढ़ा आपने, आरती ने खुद ये साफ़ साफ़ कह दिया है के उनके और सिद्धार्थ के बीच में कुछ नहीं था। खैर, पहले कुछ हो या ना हो, गेम में सिद्धार्थ और आरती ज़रूर एक दूसरे का साथ दे रहे हैं।
आपका क्या कहना है इस बारे में?