बिगबॉस एक ऐसा शो है, जिसमे कुछ भी प्रेडिक्ट नहीं किया जा सकता है, इस शो में एक पल प्यार होता है तो दूसरे पल झगड़ा। बिगबॉस 13 भी अलग नहीं है, इस सीज़न में भी हमें अलग अलग ड्रामे देखने को मिल रहे हैं, कभी शहनाज़ गिल और पारस छाबड़ा के बीच का प्यार तो कभी सिद्धार्थ शुक्ला और शैफाली बग्गा की लड़ाई। और अब बीबी 13 के घर में एक और भयंकर झगड़ा होने वाला है। मैं बात कर रही हूँ रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की।
कुछ ही दिन पहले हमें रश्मि और सिद्धार्थ की प्यारी सी नोकझोक मिली थी।
यहाँ देखिये वीडियो-
इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा था के सिड और रश्मि के बीच कनेक्शन स्ट्रॉन्ग हो जाएगा, लेकिन बिगबॉस के हालिया प्रोमो से तो कुछ और ही लग रहा है। इस प्रोमो में रश्मि और सिद्धार्थ बहुत बुरी तरह एक दूसरे पर चिल्ला रहे हैं।
यहाँ देखिये वीडियो-
अब भई इन दोनों को कौन समझाए के इस बार का फिनाले तीन हफ्ते में ही आने वाला है, और फिनाले में सिर्फ वही आगे जाएगा जिसके पास कनेक्शन है। रश्मि और सिद्धार्थ कनेक्शन बनाने की जगह एक दूसरे से झगड़ा ही करते जा रहे हैं।
आपका क्या कहना है इस बारे में?