बालाजी टेलीफिल्म्स के पॉपुलर शो, कसौटी ज़िन्दगी की में एंट्री होने वाली है नई कोमोलिका की। आपको बता दूँ, कुछ ही दिन पहले हिना खान ने अपने बॉलीवुड कमिटमेंट्स के चलते कसौटी छोड़ दिया था, और जबसे हिना ने शो छोड़ा था, तभी से लोग ये जानने का इंतज़ार कर रहे थे के ये आइकॉनिक क़िरदार कौन निभाएगा। हालाँकि, उसके कुछ ही दिन बाद एकता कपूर ने बीसीएल मैच के दौरान, हिना, क्रिस्टल डिसूज़ा और करिश्मा तन्ना के साथ एक वीडियो बनाया था, जिसमे एकता ने कहा था के ‘कोमोलिका सिर्फ एक हो सकती है, और उसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।
यहाँ देखिये वीडियो –
इस वीडियो के बाद हम सभी ने ये मान लिया था के हिना ही शो में वापसी करेंगी। लेकिन हाल ही में फिर ये खबर आई, के अपने नए प्रोजेक्ट्स के चलते हिना शो में वापसी नहीं करेंगी, और उन्हें कोई दूसरी एक्ट्रेस रिप्लेस करेंगी। इतना ही नहीं, ये भी खबरें आ रही थी के नई कोमोलिका का किरदार निभाने के लिए के लिए गौहर खान को कंसीडर किया जा रहा है। हालाँकि, इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई थी। लेकिन अब एकता ने ही अपने सोशल मीडिया पे ये कन्फर्म किया है के शो में नई कोमोलिका आने वाली है।
यहाँ देखिये –
New komo!!!?????? But whooooooooooo;)
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) September 24, 2019
आपको क्या लगता है, कौन होगी नई कोमोलिका?