मास्टरमाइंड विकास गुप्ता का पॉपुलर शो ऐस ऑफ़ स्पेस एक बार फिर आ चुका है अपने दूसरे सीज़न के साथ। इस सीज़न में हर तरह का मसाला देखने को मिल रहा है, कहीं प्यार, कहीं दोस्ती तो कहीं झगड़े। जहाँ स्प्लिट्सविला के विनर बसीर अली अपनी लेडी लव लुसिंडा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नज़र आते हैं, वहीँ शो में एक और तरफ प्यार की चिंगारी भड़क चुकी है, मैं बात कर रही हूँ एक्ट्रेस क्रिसैन बरेटो और सलमान ज़ैदी की।
क्रिसैन और सलमान का कनेक्शन तो बन ही चुका था, लेकिन उस कनेक्शन में क्यूपिड बनकर आए मास्टरमाइंड विकास। और फिर हाल ही में सलमान ने क्रिसैन से अपने प्यार का इज़हार कर दिया, वहीं क्रिसैन ने भी जवाब देते हुए कहा के सलमान ही उनके लिए “परफेक्ट” हैं।
यहाँ देखिये वीडियो-
अब भई शो में लव हो और लव ट्रायंगल ना हो ऐसा हो सकता है क्या? नहीं समझे? मैं समझाती हूँ। दरअसल, शो में एंट्री होने वाली है क्रिसैन के बॉयफ्रेंड अधिश खन्ना की। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, अधिश की एंट्री मास्टरमाइंड का एक सरप्राइज़ होगा, और उनकी एंट्री आने वाले एपिसोड्स में होगी।
अधिश के आने से सलमान और क्रिसैन के कनेक्शन पर क्या असर पड़ता है ये देखना दिलचस्प होगा।