शादियाँ कितनी खूबसूरत होती है ना? नाच गाने से लेकर, हर जगह खुशियों का माहौल, शानदार खाना, सुन्दर कपड़े और प्यारी प्यारी रस्में! ये सभी चीज़ें शादियों को त्यौहार की तरह बना देती है? और बात करें सेलिब्रिटी वेडिंग की, तो फिर क्या ही कहने। वैसे, सेलिब्रिटी वेडिंग की बात हो ही रही है, तो ये तो सभी जानते होंगे के साल 2018 बॉलीवुड के लिए शादियों का मौसम रहा है। लेकिन इस साल, यानी साल 2019 भी कुछ कम नहीं रहा है, इस साल भी कईं सेलेब्स के घर खुशियों की शहनाई गूंजी है, और जिस शादी ने इस साल हमें सबसे ज़्यादा एक्साइटेड कर दिया था वो थी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारु असोपा की शादी।
राजीव और चारु ने 7 जून को कोर्ट मैरिज की, जिसके बाद बिलकुल फ़िल्मी अंदाज़ में 15 जून को दोनों की हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में हुई और 16 जून की शाम दोनों शादी के बंधन में बंध गए। राजीव और चारु की शादी की तस्वीरों ने काफी समय तक इंटरनेट पे तहलका मचा रखा था।
उनकी वेडिंग और हनीमून के पिक्चर्स से ही अभी तक हमारा मन नहीं भरा था, और अब राजा और बिट्टू ने अपनी शादी का वीडियो शेयर किया है, जिसमे दोनों तैयार होते हुए नज़र आ रहे हैं।
यहाँ देखिये-
हाय! है ना कितने प्यारे वीडियोज़?