रियलिटी शो ऐस ऑफ़ स्पेस इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। और आज इस चर्चा का कारण है दीपक ठाकुर। बिगबॉस कंटेस्टेंट दीपक इन दिनों ऐस ऑफ़ स्पेस 2 में नज़र आ रहे हैं। हाल ही में वीकली टास्क के दौरान वो एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए और उन्हें हॉस्पिटल लेजाया गया।
दरअसल हुआ यूँ, के दीपक और बाकी है हाउस गेस्ट्स ‘बॉम्बर्स एंड बॉम्ब’ नाम का एक टास्क परफॉर्म कर रहे थे, जिसमे दीपक के कंधे पे चोट आ गई। चोट आने के बाद टास्क को रुकवाया गया, और डॉक्टर्स ने आकर दीपक को चेक किया, और फिर बाकी के ट्रीटमेंट के लिए उन्हें हॉस्पिटल लेजाया गया।
कल ही हमने आपको बताया था की ऐस ऑफ़ स्पेस 2 की एक और कंटेस्टेंट मेडिकल कंडीशन की वजह से शो छोड़ सकती हैं। मैं बात कर रही हूँ क्रिसन बैरेटो की, जिन्हे आस्क के दौरान अस्थमा अटैक आ गया था। और अब दीपक भी हॉस्पिटल में हैं।
दीपक शो कंटिन्यू करते हैं या नहीं ये तो वक़्त ही बताएगा।
वैसे बात करें शो की, तो जिन्हे नहीं पता है उन्हें बता दूँ के ऐस ऑफ़ स्पेस का पिछला सीज़न बहुत ही इंटरेस्टिंग था, इसमें 18 कंटेस्टेंट आए थे, जिन्हे मुश्किलों का सामना करते हुए, 43 दिन तक एक ऐसे घर में बने रहना था, जिसकी दीवारें पास आते जाती है, और रूम की स्पेस कम होती जाती है। और इस घर के स्पेस और लोगों का दिल जीतने के बाद, पहले सीज़न की विजेता स्प्लिट्सविला की कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल बनी थी।