विकास गुप्ता का शो, ऐस ऑफ स्पेस, 2018 के सबसे ज़्यादा पसंद किये जाने वाले रियलिटी शो में से एक रहा है। और अब मेकर्स इसका दूसरा सीज़न लाने के लिए बिलकुल तैयार हैं। आपको याद दिला दूँ के पिछला सीज़न बहुत ही इंटरेस्टिंग था, इसमें 18 कंटेस्टेंट आए थे, जिन्हे मुश्किलों का सामना करते हुए, 43 दिन तक एक ऐसे घर में बने रहना था, जिसकी दीवारें पास आते जाती है, और रूम की स्पेस कम होती जाती है। और इस घर के स्पेस और लोगों का दिल जीतने के बाद, पहले सीज़न की विजेता स्प्लिट्सविला की कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल बनी थी।
ख़बरों की मानें ऐस ऑफ़ स्पेस 2 में भी स्प्लिट्सविला की कंटेस्टेंट नज़र आने वाली हैं। मैं बात कर रही हूँ स्प्लिट्सविला 11 की विनर श्रुति सिन्हा की। इंडिया फ़ोरम्स की रिपोर्ट की मानें तो श्रुति ऐस ऑफ़ स्पेस में आने के लिए रेडी हैं।
इसके साथ ही ये भी खबर मिली है के इस सीज़न में स्प्लिट्सविला के एक और विनर, बसीर अली भी नज़र आने वाले हैं। और आपको बता दूँ, बसीर और श्रुति दोनों ही रोडीज़ के भी कंटेस्टेंट रह चुके हैं।ऐस ऑफ़ स्पेस 2, 24 अगस्त, यानी कल से 6 बजे हम सभी की टीवी स्क्रीन्स पर आएगा।
वैसे, क्या आप श्रुति को ऐस ऑफ़ स्पेस में देखने के लिए एक्साइटेड हैं?