ये तो सभी जानते हैं के साल 2018 शादियों का मौसम रहा था, इस साल कईं शादियाँ हुई थी, और हर शादी के लिए हम बहुत ज़्यादा एक्साइटेड थे। लेकिन इस साल, यानी साल 2019 में जिस शादी ने हमें सबसे ज़्यादा एक्साइटेड कर दिया था वो थी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारु असोपा की शादी।
राजीव और चारु ने 7 जून को कोर्ट मैरिज की, जिसके बाद बिलकुल फ़िल्मी अंदाज़ में 15 जून को दोनों की हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में हुई और 16 जून की शाम दोनों शादी के बंधन में बंध गए। राजीव और चारु की शादी की तस्वीरों ने काफी समय तक इंटरनेट पे तहलका मचा रखा था।
उनकी वेडिंग पिक्चर्स से ही अभी तक हमारा मन नहीं भरा था, और अब राजा और बिट्टू ने अपने स्विट्ज़रलैंड हनीमून की कुछ तसवीरें खूबसूरत तसवीरें शेयर की है। और सच कहूँ तो ये तसवीरें मुझे मेजर ट्रैवल और रिलेशनशिप गोल्स दे रही हैं।
यहाँ देखिये-
https://www.instagram.com/p/B1da171HzBW/
https://www.instagram.com/p/B1eucgbnlzS/
https://www.instagram.com/p/B1gV4IYHjb2/
हाय! है ना कितनी प्यारी तसवीरें?