सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है। इनके एक दूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट हमेशा मुझे मेजर कपल गोल्स देते हैं। हाल ही में सुष्मिता के भाई राजीव सेन की शादी थी, और उनकी शादी में भी रोहमन और सुष्मिता के डांस ने मेरा दिन बना दिया था।
यहाँ देखिये वीडियो-
ये तो हुई राजीव की शादी की बात, ख़बरों की मानें तो जल्द ही सुष्मिता और रोहमन भी अपने रिश्ते को नए पढ़ाव पे ले जाते हुए शादी करने वाले हैं। वोग की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहमन, सुष्मिता को प्रपोज़ कर चुके हैं, और सुष्मिता ने भी हाँ बोल दिया है। और सही समय निकालने के बाद ये कपल नवंबर या दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
है ना कितनी बढ़िया खबर?
वैसे आपको बता दूँ, कुछ ही दिन पहले ये खबर आई थी के सुष्मिता और रोहमन के बीच कुछ परेशानियाँ चल रही हैं और दोनों जल्द ही अलग होने वाले हैं, हालाँकि हमारे लव बर्ड्स ने एक दूसरे के लिए प्यार भरी पोस्ट करके इन अफवाहों को झुटला दिया।
आइये नज़र डालते हैं रॉष्मिता की कुछ प्यार भरी तस्वीरों पर।
यहाँ देखिये-
कितने प्यारे लगते हैं ना ये दोनों साथ में !
मैं तो रॉष्मिता की शादी की खबर सुनके बहुत खुश हूँ, आपका क्या कहना है?