इस बात में कोई शक नहीं है के बिगबॉस इंडियन टेलीविज़न का सबसे ज़्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल शो है, इस शो में कब रिश्ते बनते हैं और कब टूट जाते हैं पता ही नहीं चलता है। लेकिन बिगबॉस 12 के कंटेस्टेंट्स ने ये साबित कर दिया के बिगबॉस के घर की दोस्ती, शो खत्म होने के बाद भी टिक सकती है।
मैं बात कर रही हूँ सृष्टि रोड, रोहित सुचांती, सोमी खान, सबा खान, दीपक ठाकुर, सुरभि राणा और रोश्मी बानिक की। वैसे तो सभी अपनी अपनी ज़िन्दगी में बिज़ी हैं, लेकिन ये अक्सर एक दूसरे के फोटोज़ पे कमेंट करते रहते हैं, और एक दूसरे से ऑनलाइन जुड़े रहते हैं। लेकिन हाल ही में इनकी ऑनलाइन दोस्ती सोमी खान के बर्थडे पे ऑफलाइन आ गयी और इन सभी ने जम कर पार्टी की।
दरअसल आज सोमी का 25 वा जन्मदिन है, और कल उनके बर्थडे बैश को ख़ास बनाया उनके दोस्तों ने। सभी ने सोमी से केक कटवाया और जमकर डांस किया।
यहाँ देखिये वीडियो-
जब दोस्त मिलते हैं तो पागलपन भी होता ही है ना? देखिये कैसे सुरभि सबा को उठाकर डांस कर रही हैं।
हाय! ये वीडियो देखकर मुझे मेरे दोस्तों की याद आ गयी, आपका क्या कहना है?