दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है। वो कहते हैं ना के जोड़ियाँ ऊपर से बनकर आती है, ऐसी ही जोड़ी इनकी भी है। इस जोड़ी की सबसे अच्छी बात मुझे ये लगती है, के ये कभी भी एक दूसरे के लिए प्यार जताने का मौका नहीं गवाते हैं, फिर चाहे वो सोशल मीडिया पे हो या किसी इवेंट में। इनका एकदूसरे के लिए प्यार हमें रोज़ कपल गोल्स देता है।
बात करें दीपवीर की शादी की तो इन्होंने लगभग 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद, नवंबर 2018 में शादी की थी। अक्सर ये कहा जाता है के शादीशुदा जोड़ों में लड़ाई बहुत होती है, और हाल ही में फेमिना के साथ इंटरव्यू में रणवीर से भी यही बात पूछी गई। क्या उनकी और डीपी की लड़ाई होती है?
इस बात का जवाब देते हुए रणवीर ने कहा – ‘हम नहीं लड़ते‘।
शादी के बाद अपने और दीपिका के रिश्ते के बारे में पूछे जाने पे रणवीर ने बहुत ही प्यारा जवाब दिया।
उन्होंने कहा-
हमारा रिश्ता और कनेक्शन सिर्फ बेहतर हुआ है। अब हम प्यार में घिरे हुए हैं और हमारे बीच शक या ग़लतफहमी की कोई जगह नहीं है, सिर्फ प्यार और खुशियाँ है। हम एक दूसरे के साथ हँसी और अपने एक्सपीरियंस बांटते हैं। शादी के साथ जो सिक्योरिटी आई है उसे हमारे रिलेशनशिप को खूबसूरत और मज़बूत बनाया है।
रणवीर ने दीपिका की एक ऐसी क्वालिटी भी बताई जो सिर्फ उन्होंने एक्सपीरियंस की है।
उन्होंने कहा-
उसमें एक बचपना है, जो मेरे अलावा किसी को देखने का चांस और प्रिविलेज नहीं मिला है। और ये मेरी ज़िन्दगी का एक बहुत ही प्रेशियस पार्ट है।
हाय! इनकी जोड़ी को किसी की नज़र ना लगे।