शादियाँ हम सभी को कितनी ज़्यादा पसंद होती है ना। और फिर वो सेलिब्रिटी वेडिंग हो तो क्या कहने। जिन सेलिब्रिटी की शादी ने हमें हाल ही में एक्साइटेड करके रखा था, वो हैं राजीव सेन और चारु आसोपा। राजीव और चारु ने 7 जून को कोर्ट मैरिज की, जिसके बाद बिलकुल फ़िल्मी अंदाज़ में 15 जून को दोनों की हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में हुई और 16 जून की शाम दोनों शादी के बंधन में बंध गए, और तभी से इनकी शादी की खूबसूरत तसवीरें और वीडियो देखने से मेरा मन ही नहीं भर रहा है।
अब राजा और बिट्टू की शादी का एक और वीडियो आया है, जिससे मैं नज़र ही नहीं हटा पा रही हूँ। दरअसल हाल ही में चारु ने अपने संगीत का ट्रेलर वीडियो अपने सोशल मीडिया पे पोस्ट किया, और सच कहूँ तो ये किसी फेरीटेल से कम नहीं लग रहा है।
इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन के साथ साथ पूरा असोपा और सेन परिवार खुलकर डांस कर रहा है, इसके साथ ही राजीव की बहन सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का डांस भी बहुत प्यारा लग रहा है।
यहाँ देखिये-
https://www.instagram.com/p/BzqV1rankGl/
है ना कितना प्यारा वीडियो!