एमटीवी रोडीज़ और स्प्लिट्सविला की कंटेस्टेंट रही संयुक्ता हेगड़े, कईं बार अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रही हैं। जब वह रोडीज़ में थी, तो उनका नाम उनके को-कंटेस्टेंट बसीर अली के साथ जुड़ा था, और स्प्लिट्सविला में आने के बाद शगुन पांडे और सिम्बा नागपाल के साथ उनका बॉन्ड बना। हालाँकि किसीसे भी उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया।
लेकिन अब फाइनली संयुक्ता की ज़िन्दगी में दे दी है प्यार ने दस्तक। रियलिटी टीवी स्टार, संयुक्ता को क्रिस सायर नामक जर्मन शख्स में अपना प्यार मिल गया है। और हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पे क्रिस के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें उनकी मोहब्बत साफ़ नज़र आ रही है।
यहाँ देखिये-
हालाँकि संयुक्ता ने अभी तक अपने और क्रिस के रिश्ते को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन फिर भी उनकी ये प्यार भरी तसवीरें बहुत कुछ कह रही है, हैना?
ये जोड़ी फिलहाल यूरोप में छुट्टियाँ मना रहे हैं और उनकी ये खूबसूरत तसवीरें मुझे मेजर कपल गोल्स दे रही हैं।
यहाँ देखिये इस जोड़ी की और तसवीरें-
वैसे, क्रिस और संयुक्ता की जोड़ी के बारे में आपका क्या कहना है?