MissMalini logo
पूजा बत्रा को मिला टाइगर ज़िंदा है के एक्टर नवाब शाह में अपना जीवनसाथी, यहाँ देखिये तसवीरें

पूजा बत्रा को मिला टाइगर ज़िंदा है के एक्टर नवाब शाह में अपना जीवनसाथी, यहाँ देखिये तसवीरें

Yashi Verma

बॉलीवुड की हवाओं में आज कल प्यार मेहका हुआ है। जहाँ आलिया भट्टरणबीर कपूर, अर्जुन कपूर मलाइका अरोरा और वरुण धवन नताशा दलाल से हम अपनी नज़र नहीं हटा पा रहे हैं। वहीँ अब बॉलीवुड में एक और जोड़ी बन चुकी है, जिसने हमारा ध्यान आकर्षित किया है। और वो है फिल्म विरासत की पूजा बत्रा और टाइगर ज़िंदा है फेम नवाब शाह की जोड़ी।

पूजा और नवाज़ हमें मेजर कपल गोल्स दे रहे हैं। इन्होंने इस कहावत को सच साबित किया है के प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। इतना ही नहीं, हाल ही में हमारा ये क्यूट कपल साथ में छुट्टियाँ मना रहे थे, और सोशल मीडिया पे उनकी प्यार भरी तस्वीरों ने हमारा दिल जीत लिया है।

यहाँ देखिये तसवीरें-

https://www.instagram.com/p/ByvHkyWA8kB/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/By00g4YAy6H/?utm_source=ig_embed

इस साल ईद के दौरान, नवाब ने एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, “मेरी सोल को तैयार होने में 46 साल लग गए, और फिर मेरी साथी दिखाई दी। ईद मुबारक सोलमेट । सभी को ईद मुबारक। ”

यहाँ देखिये तस्वीर-

तो दोस्तों, अगर आप भी सिंगल हैं तो फिकर नॉट, क्योंकि हो सकता है, कहीं ना कहीं, कोई ना कोई आपके लिए भी बना हो। बस मिलने ही देर हो।

वैसे, बात करें पूजा और नवाब की तो मुझे तो ये जोड़ी बहुत पसंद आई, और आपको?