कल शाम पूरा देश अपनी टीवी स्क्रीन्स पर से नज़र नहीं हटा पा रहा था, और वजह थी इंडिया और पाकिस्तान के बीच का क्रिकेट मैच। दोनों देश आईसीसी वर्ल्डकप टूर्नामेंट में एक दूसरे से सातवी बार भिड़े हैं। और विराट कोहली की कैप्टन्सी में, इंडिया, पाकिस्तान से 89 से जीत गया।
भारत की इस जीत ने हम सभी को बहुत ज़्यादा खुश कर दिया था, लेकिन इस ख़ुशी में तड़का लगा दिया रणवीर सिंह ने। जी हाँ रणवीर सिंह भी ग्राउंड पर थे। और अपनी फिल्म ’83’ के आने से पहले, रणवीर ने कल के मैच में हमें अपनी कमेंट्री का ट्रेलर दिखाया।
इतना ही नहीं, इंडिया की जीत ने हम सभी की तरह रणवीर को भी इतना ज़्यादा खुश कर दिया के वो मैच के बाद ग्राउंड पे टीम से मिलने पहुँच गए, जहाँ उन्होंने कप्तान कोहली को गले से लगा लिया। उनके इस वीडियो ने दोनों के फैंस को डबल जीत दे दी।
यहाँ देखिये वीडियो-
📷| Ranveer Singh Met and Hugged @imVkohli After #INDvPAK Match at old Trafford , today ♥️ #CWC2019
_
Awww♥️♥️♥️♥️♥️♥️ pic.twitter.com/BcFqWmve1D— Ranveer Singh TB (@Ranveertbt) June 16, 2019
हाय! विराट और रणवीर के इस वीडियो ने सभी फैंस की तरह मेरा भी दिन बना दिया! आपका क्या कहना है?