सनाया ईरानी और बरुण सोब्ती का शो, इस प्यार को क्या नाम दूँ टेलीविज़न का हाईएस्ट रेटिंग शो हुआ करता था। और इसका सबसे बड़ा कारण था बरुण और सनाया की केमेस्ट्री। शो तो ख़तम हो गया लेकिन इनकी केमेस्ट्री और दोस्ती अभी भी वैसी ही है। दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलते हैं, अपनी अपनी फैमिलीज़ के साथ पार्टी करते हैं, और बहुत फन करते हैं। तब से लेकर अभी तक हमें ये बात तो समझ ही चुके हैं के बरुण और सनाया एक दूसरे के लिए बहुत स्पेशल हैं।
तभी तो बरुण और उनकी वाइफ पश्मीन के प्रेगनेंसी की खबर सबसे पहले हमें सनी मौसी उर्फ़ सनाया ने दी। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! बरुण और पश्मीन के घर, शादी के 9 साल बाद एक नन्हा सदस्य आने वाला है। और सनाया ने आज अपने इंस्टाग्राम पर, पश्मीन के बेबी शावर से, टू बी पेरेंट्स की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें उनके ज़िंदगी के इस नए पड़ाव की शुभकामना दी।
यहाँ देखें तस्वीर-
सिर्फ सनाया ने ही नहीं, बल्कि उनके हबी मोहित सेहगल और उनकी बेस्ट फ्रेंड रिद्धि डोगरा ने भी इस जोड़ी को शुभकामनाएँ दी।
यहाँ देखें उनकी पोस्ट-
कॉंग्रैच्युलेशन्स बरुण और पश्मीन, स्लीपलेस नाईट्स और यादगार लम्हों के लिये तैयार हो जाईये💝👶