हिना खान और प्रियांक शर्मा की दोस्ती बिगबॉस के घर में शुरू हुई, और तब से अब तक उनका बॉन्ड स्ट्रॉन्ग ही होता गया है। बिगबॉस के दिनों से ही इनके फैंस चाहते थे के प्रियांक और हिना एक साथ काम करें। हालाँकि अभी तक तो दोनों ने साथ में कोई प्रोजेक्ट नहीं किया था, लेकिन अब लगता है फैंस की इच्छा पूरी होने वाली है, क्योंकि हिना और प्रियांक जल्द ही नज़र आने वाले हैं एक म्युज़िक वीडियो में।
प्रियांक और हिना के इस म्युज़िक वीडियो का नाम ‘रांझणा’ है और इसकी शूटिंग कल से शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं, ज़्यादा एक्साइटिंग बात ये है के इस गाने को अरिजीत सिंह ने गया है।
हिना ने अपने सोशल मीडिया स्टोरी पर इस म्यूज़िक वीडियो की घोषणा की |
मुंबई मिरर के साथ बातचीत में हिना ने इस म्यूज़िक वीडियो के बारे में बताया।
उन्होंने कहा-
मुझे अरिजीत की आवाज़ से प्यार है, और इस गाने का कांसेप्ट बहुत ही अनोखा है, जो एक्टर के तौर पर मुझे छू गया । मुझे बहुत काम समय में अलग अलग मूड दिखाने होंगे।
वहीँ प्रियांक भी अरिजीत की आवाज़ का चेहरा बनने पर बहुत खुश हैं।
उन्होंने कहा-
मैं अरिजीत की आवाज़ का चेहरा बनने के लिए बहुत उत्सुक हूँ। ये बहुत ही अनोखा म्यूज़िक वीडियो है, जिसमें वो सब कुछ है जो एक फिल्म में होता है।
क्या आप हिना और प्रियांक के इस म्युज़िक वीडियो के लिए एक्साइटेड हैं?