‘बिदाई’ फेम सारा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहती है, फिर चाहे उनकी बिगबॉस के घर में शादी को लेकर हो, बाथ टब वाला वीडियो या बिकिनी पिक्चर्स हो, या फिर एक्टर अंकित गेरा से उनकी डेटिंग की अफवाहें हो। और अब एक और बार सारा आ चुकी हैं सुर्ख़ियों में। और वो इसलिए क्योंकि सारा ने नेशनल टेलीविज़न पर कर दी है अपनी शादी की घोषणा।
दरअसल सारा हाल ही में अर्जुन बिजलानी के शो किचन चैंपियंस में आई थी, जहाँ अर्जुन ने उनसे पुछा के वह कब शादी कर रही हैं, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘इसी साल’। जिसके बात अर्जुन ने उनसे उनके होने वाले पति का प्रोफेशन पुछा, जिसपर सारा ने कहा के ‘पहले एक्टर था लेकिन अब बिज़नेस मैन है’।
यहाँ देखिये वीडियो-
#KitchenChampion par hone wala hai ek khulasa jo pehle kahin nahi hua! Tune in tomorrow at 1.30 PM. #SaraKhan @rohan4747 @SinghKanchiii01 @Thearjunbijlani
Anytime on @justvoot. pic.twitter.com/rFVX4TaCLO
— COLORS (@ColorsTV) April 22, 2019
इतना ही नहीं, अर्जुन ने जब सारा से उनके नाम का फर्स्ट लेटर पुछा तो सारा ने ‘ए’ (A) कहा।
आपको याद दिला दूँ के कुछ समय से अंकित गेरा और सारा के डेट करने की खबरें आ रही हैं। हालाँकि सारा ने हमेशा इस बात को नाकारा है।
एक इंटरव्यू में अंकित के साथ डेटिंग के बारे में पूछे जाने पर सारा ने कहा था-
अंकित और में कईं प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रहे हैं, इसलिए हम साथ में दिखाई तो देंगे ही। लेकिन इसका मतलब ये नहीं के मैं उसे डेट कर रही हूँ। हर बार जब मैं अपने सोशल मीडिया पर किसी के साथ तस्वीर डालती हूँ तो मुझे उससे जोड़ दिया जाता है’
हाँ सारा, मानी आपकी बात लेकिन आपका इशारा तो कुछ और ही कह रहा है।