टीवी की पसंदीदा बहु, और बिगबॉस फेम दीपिका कक्कड़ एक बार फिर तैयार हैं स्मॉल स्क्रीन पर एंट्री करने के लिए। कुछ ही समय पहले हमने आपको बताया था के दीपिका, संदीप सिकंद के नए शो, ‘‘पानी पूरी’ में आएंगी नज़र, और इसमें उनके को-स्टार, बहु हमारी रजनीकांत फेम करण वी ग्रोवर होंगे।
कुछ दिन पहले एक सोर्स ने बताया था, के ये शो दो ऐसे लोगों की लव स्टोरी होगी, जो अपने प्यार को दूसरा मौका देने का फैसला लेंगे। ये भी कहा जा रहा था के इस शो में दीपिका का किरदार, उनके पहले के बहु वाले किरदार से एकदम अलग होगा।
और अब इस शो के बारे में हमें एक और अपडेट मिली है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, बिगबॉस 12 के घर के, दीपिका के को- कंटेस्टेंट, रोमिल चौधरी को भी ‘पानी पूरी’ के लिए एप्रोच किया गया है।
आपको बता दूँ के बिगबॉस में दीपिका और रोमिल की कुछ ख़ास नहीं बनती थी, और अक्सर दोनों की कहा सुनी हो जाया करती थी।
हालाँकि रोमिल ने अभी शो के लिए हामी नहीं भरी है, लेकिन अगर उनका शो में आना फाइनल हो जाता है तो, बिगबॉस के इन दोनों एक्स कंटेस्टेंट्स को स्क्रीन शेयर करते हुए देखना दिलचस्प होगा।
दीपिका और रोमिल के इस रीयूनियन के बारे में आपका क्या कहना है?