टीवी की पसंदीदा बहु, और बिगबॉस फेम दीपिका कक्कड़ एक बार फिर तैयार हैं स्मॉल स्क्रीन पर एंट्री करने के लिए। कुछ ही समय पहले हमने आपको बताया था के दीपिका, संदीप सिकंद के नए शो में आएंगी नज़र, और इसमें उनके को-स्टार, बहु हमारी रजनीकांत फेम करण वी ग्रोवर होंगे। इस शो का नाम ‘पानी पूरी’ रखा गया है।
कुछ दिन पहले एक सोर्स ने बताया था, के ये शो दो ऐसे लोगों की लव स्टोरी होगी, जो अपने प्यार को दूसरा मौका देने का फैसला लेंगे। ये भी कहा जा रहा था के इस शो में दीपिका का किरदार, उनके पहले के बहु वाले किरदार से एकदम अलग होगा।
और अब इस शो के बारे में हमें एक और अपडेट मिली है। सुनने में आया है के बिगबॉस 3 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस, तनाज़ ईरानी भी इस सीरियल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। तनाज़ इससे पहले कईं सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
हम दीपिका कक्कड़ को एक और बार स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, और आप?