बिगबॉस हिंदुस्तान का सबसे कंट्रोवर्शियल घर है, लेकिन इस घर ने कईं लोगों को नयी पहचान दी है। फिर चाहे वो इंडस्ट्री के गुम हो चुके चेहरे हो या फिर आम आदमी हो। बिगबॉस के 10वे सीज़न से चालू हुए आम आदमी और सेलेब्रिटीज़ वाले कांसेप्ट ने, आम लोगों को भी सेलिब्रिटी बना दिया था।
बिगबॉस के 12वे सीज़न में भी कईं आम आदमियों ने हम सभी का ध्यान आकर्षित किया था। और अब उन्ही में से एक नज़र आने वाले हैं कलर्स के शो, किचन चैंपियन में, जिसे अर्जुन बिजलानी होस्ट कर रहे हैं। मैं बात कर रही हूँ दीपक ठाकुर की, जिन्होंने अपनी आवाज़, मज़ाकिया अंदाज़ और जज़्बे से पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया था। यहाँ तक ही उन्हें 12वे सीज़न का सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट कहा जाता था।
दीपक अपने पिता के साथ शो में नज़र आएँगे। और उनके अपोजिट टीम में, गायक हेमंत बृजवासी और रोहन प्रीत सिंह होंगे।
यहाँ देखें झलकियाँ-
क्या आप दीपक को इस शो में देखने के लिए एक्साइटेड हैं?