MissMalini logo
सिलसिला बदलते रिश्तों का 2 में ये सितारे आएँगे नज़र

सिलसिला बदलते रिश्तों का 2 में ये सितारे आएँगे नज़र

Yashi Verma
Silsila Badalte Rishton Ka 2

कलर्स के पॉपुलर शो सिलसिला बदलते रिश्तों का पर जल्द ही पर्दा पड़ने वाला है। लेकिन फिकर नॉट, क्योंकि मेकर्स लेकर आ रहे हैं सिलसिला का दूसरा पार्ट, जो टेलीकास्ट होगा वूट पर। कहा जा रहा है के ये सीज़न नंदिनी और मौली की बेटियों की ज़िन्दगी पर फोकस करेगा।

और अब बारी आती है कास्टिंग की, तो मैं आपके लिए लेकर आई हूँ इस दूसरे पार्ट की कास्ट के नाम। इंडिया फ़ोरम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरियल के मेल लीड, इश्कबाज़ के ओमकारा उर्फ़ कुणाल जयसिंह होंगे। वही बात करें फीमेल लीड की, तो ताज़ा ख़बरों के मुताबिक, निशा और उसके कज़िन्स की निशा, यानी अनेरी वजानी और कर्ण संगिनी की तेजस्वी प्रकाश इस दूसरे भाग में मुख्य भूमिका निभाएंगी।

Silsila Badalte Rishton Ka 2 (Source: Instagram | @vajanianeri, @kunaljaisingh, @tejasswiprakash)

सिलसिला बदलते रिश्तों का के करंट सीज़न में शक्ति अरोरा, अदिति शर्मा और किंशुक महाजन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस शो ने, मुख्य किरदार कुणाल का, उसकी पत्नी की दोस्त, नंदिनी (दृष्टि धामी) के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से बहुत विवाद पैदा किया था। हालाँकि लीप के बाद, दृष्टि धामी ने माँ का किरदार निभाने से इनकार करके शो छोड़ दिया था।

आपका क्या कहना है इस कास्ट के बारे में?