कसौटी ज़िन्दगी की के अनुराग और प्रेरणा उर्फ़ पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस की जोड़ी इंडियन टेलीविज़न की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। इनकी केमिस्ट्री हम सभी को बहुत पसंद है। और इनके सोशल मीडिया पोस्ट और स्टोरीज़ इस बात का सबूत है, के ये केमिस्ट्री जितनी खूबसूरत ऑनस्क्रीन है, उतनी ही ऑफ़ स्क्रीन भी है। पार्थ और एरिका अक्सर एक दूसरे के साथ मज़ाक मस्ती करते हुए हमें दिख ही जाते हैं। कभी ये सेट पर कॉफी विथ करण खेलते हैं तो कभी सेल्फी लेते हैं।
और अब पार्थ ने एरिका को एक सरप्राइज़ भी दिया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमे एरिका उनकी साउथ फिल्म के एक गाने पर डांस करते हुए नज़र आ रही हैं।
यहाँ देखें वीडियो-
एरिका टेलीविज़न में आने से पहले कईं साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
वैसे पार्थ, ये सरप्राइज़ आपने सिर्फ एरिका को नहीं बल्कि हम सब फैन्स को भी दिया है।