वैलेंटाइन्स डे प्यार का दिन होता है, इस दिन हवाओं से लेकर खुशबू तक में प्यार ही प्यार होता है। टीवी और बॉलीवुड कपल भी इस दिन को बहुत स्पेशल ढंग से बनाते हैं। कुछ कपल अपने पुराने प्यार को सेलिब्रेट करते हैं, और कुछ अपने प्यार का इज़हार करके नए प्यार की शुरुआत करते हैं। वहीं एक ऐसा भी कपल है जिसने ज़ाहिर तौर पर प्यार में होने की पुष्टि की है।
मैं बात कर रही हूँ बिगबॉस कंटेस्टेंट सना खान और कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस की। कल, यानी वैलेंटाइन्स डे के दिन, इस जोड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल वाले इमोजी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की। और इस तस्वीर को देखकर हमें एक नए रिश्ते की शुरुआत होते हुए नज़र आ रही है।
यहाँ देखें तस्वीर-
मेल्विन एक पॉपुलर सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर है जिन्होंने डांस इंडिया डांस से प्रसिद्धि पाई थी। गौहर खान, नेहा कक्कड़ और ज़रीन खान जैसे कईं अन्य सेलेब्स के साथ उनके डांस विडोज़ को लोगों से बहुत प्यार मिला है। मेल्विन ने सना खान के साथ भी एक रोमांटिक डांस किया है।
यहाँ देखें वीडियो-
इस नयी जोड़ी के बारे में आपका क्या कहना है? टिप्पणियों में मुझे बताइये!