साल 2018 बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए शादियों का सीज़न रहा है। लेकिन अगर आपको लगता है के ये सिलसिला ख़त्म हो चुका है, तो मैं आपको याद दिला दूँ के सिंगर नीति मोहन और एक्टर निहार पंड्या भी 15 फरवरी को बंधने वाले हैं शादी के बंधन में। हालाँकि शादी कल है, लेकिन दुल्हन और उनकी स्क्वाड अभी से तैयार हैं। जिन्हे नहीं पता है उन्हें बता दूँ के नीति की 3 छोटी बहनें है, जो उन्ही की तरह लोकप्रिय और प्रतिभाशाली हैं। डांसर शक्ति मोहन और टीवी होस्ट मुक्ति मोहन, वहीँ कृति मोहन अपनी बहनों की बिहाइंड द सीन्स जादूगरनी है।
बात करें शादी की तो आज कल की शादियों में जो सबसे ज़्यादा ट्रेंडिंग है वो है प्री वेडिंग शूट। लेकिन नीति मोहन ने थोड़ा अलग हटकर सोचा और शानदार ब्राइड्समेड फोटोशूट करवाया। मोहन सिस्टर्स ने अपना ही एक हैशटैग बनाया, जिससे ये फोटो शूट और मज़ेदार बन गया, और वो हैशटैग है #नॉटविदआउटमायमोहन्। और मानना पड़ेगा, दुल्हन और दुल्हन की ब्राइड्समेड इन तस्वीरों में बहुत खूबसूरत लग रही थी।
यहाँ देखें तसवीरें-








कितना सुंदर ब्राइड्समेड शूट है ना?
इन तस्वीरों ने मुझे तो #ब्राइड्समेडफोटोशूटगोल्स दे दिए हैं, आपका क्या कहना है?