इस बात में कोई शक नहीं है के स्टार किड्स आजकल इंटरनेट पर राज कर रहे हैं। फिर चाहे तैमूर हो या इनाया, या फिर यश और रूही, ये सभी बच्चे इंटरनेट पर छाए रहते हैं। जैसे सभी सेलेब्स अपनी बर्थडे पार्टी रखते हैं , वैसे ही सेलेब किड्स की भी ग्रैंड बर्थडे पार्टी होती है। और कल जो पार्टी होने वाली है वो है करण जोहर के क्यूट ट्विन्स यश और रूही की बर्थडे पार्टी।
यश और रूही कल दो साल के हो जाएंगे, और इस ख़ुशी के मौके पर सुपरडैड करण, एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी प्लान कर रहे हैं। उनका पहला बर्थडे करण ने सिंपल रखा था, क्योंकि तब यश और रूही बहुत छोटे थे।
बात करें इस पार्टी की गेस्ट लिस्ट की तो रिपोर्ट्स के अनुसार इस पार्टी में सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर, सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया, तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य, आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा के बेटे आहिल सहित कईं सेलेब किड्स को इन्वाइट किया जाएगा।
क्या आप सब इन स्टार किड्स को एक छत के नीचे देखने के लिए तैयार हैं?