
बिगबॉस में मास्टरमाइंड के नाम से जाने जाने वाले विकास गुप्ता आज हिंदुस्तान के हर घर में पहचाने जाने लगे हैं। उनके शो ऐस ऑफ स्पेस से लेकर खतरों के खिलाडी तक वो हर जगह झंडे गाड़ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर #आस्कविकास शुरू किया, जहाँ उनके फैंस ने उन पर सवालों की बरसात कर दी।
उन्ही में से एक फैन ने उनसे पुछा के इंडियन टेलीविज़न पर उनका सबसे बड़ा क्रश कौन है। जिसपर जवाब देते हुए विकास ने बताया के उनकी सबसे बड़ी क्रश हैं, जेनिफर विंगेट।

यहाँ देखें ट्वीट-
Who is your all-time biggest TV crush?#AskVikas #KKK9
— Waraka Saki ⚡ (@iamwbi) January 31, 2019
वैसे विकास की क्रश आधे से ज़्यादा हिंदुस्तान का क्रश है। जेनिफर की एक्टिंग और उनकी ख़ूबसूरती हमेशा हमारा दिल जीत लेती है। और बेहद में उनकी एक्टिंग देखने के बाद वो मेरी गर्ल क्रश बन चुकी हैं।
आपका क्या कहना है जेनिफर विंगेट के बारे में, टिप्पणियों में मुझे बताइये।