MissMalini logo
सारा अली खान ने किया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा, कहा सिर्फ एक ही लड़के को किया है डेट

सारा अली खान ने किया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा, कहा सिर्फ एक ही लड़के को किया है डेट

Yashi Verma

सारा अली खान ने जब से बॉलीवुड में एंट्री ली है तभी से अपनी एक्टिंग और चुलबुले अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया है। बॉलीवुड में बहुत कम ऐसे अभिनेता होते हैं जो खुलकर बात करते है और जो दिल में आता है वो बोलते हैं, सारा उन्ही कम लोगों में से एक है। फिर चाहे कार्तिक आर्यन पर क्रश की बात हो या कोई और बात, उनका ये कैंडिड अंदाज़ हर बार हम सभी का दिल जीत लेता है।

और हाल ही में सारा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक और खुलासा किया। आपको बता दूँ के करण जोहर के चैट शो के बाद सारा नज़र आई जितेश पिल्लई के शो, फेमसली फिल्मफेयर में, जहाँ उन्होंने दिल खोल कर बातें की।

सारा ने खुलासा किया कि उन्होंने आज तक सिर्फ एक ही लड़के को डेट किया है और वो है वीर पहरिया। वीर केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं।2016 में सारा और वीर की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थी। उसके बाद दोनों का ब्रेअकप हो गया था।

सारा ने कहा “मैंने केवल एक ही लड़के को डेट किया है। मेरी लाइफ में कोई और बॉयफ्रेंड नहीं था।”जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका दिल टूटा है, तो उन्होंने कहा,“ मेरा दिल नहीं टूटा। यह सब अच्छा है, आई प्रॉमिस। ”

अब जब सारा सिंगल हैं, तो मैं तो उन्हें कार्तिक के साथ देखने का इंतज़ार कर रही हूँ, फिर चाहे वो फिल्म में ही क्यों न हो।