MissMalini logo
कसौटी ज़िन्दगी की में आने वाला है सबसे बड़ा ट्विस्ट, अनुराग और प्रेरणा हो जाएँगे एक

कसौटी ज़िन्दगी की में आने वाला है सबसे बड़ा ट्विस्ट, अनुराग और प्रेरणा हो जाएँगे एक

Yashi Verma
Kasauti Zindagi Kay 2 (Source: IMDb)
Kasauti Zindagi Kay 2 (Source: IMDb)

स्टार प्लस के शो कसौटी ज़िन्दगी की 2 में आने वाला है अभी तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट, जहाँ अनुराग और प्रेरणा हो जाएँगे एक। जी हाँ! आपने सही पढ़ा, जिस चीज़ का हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार था वो आखिर होने वाली है। अनुराग और प्रेरणा कर देंगे एक दूसरे से प्यार का इज़हार और बंध जाएँगे शादी के बंधन में।

वैसे इस ट्विस्ट की मुझे बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी। अगर आपने कसौटी जिंदगी की का पहला सीज़न देखा होगा, तो आपको ये बात याद होगी के प्रेरणा (श्वेता तिवारी) और अनुराग (सिज़ेन खान) ने शो के आखिर तक शादी नहीं की थी। वहीँ इस सीजन में अनुराग (पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) जल्द ही शादी करने वाले हैं। तो जो लोग ये सोच रहे थे के अनुराग की शादी कोमोलिका (हिना खान) से होगी वो अब चैन की साँस ले सकते हैं।

हाल ही में आए प्रोमो ने भी इस बात को पक्का कर दिया है। प्रोमो में बताया गया है के नवीन प्रेरणा को किडनैप कर लेगा, और ये बात जानकर अनुराग अपनी लेडी लव की जान बचने के लिए दौड़ेगा। और वहीँ प्रेरणा को खोने के डर से वह उससे अपने प्यार का इज़हार करेगा और दोनों शादी कर लेंगे।

यहाँ देखें प्रोमो-

अब इससे आगे कहानी क्या मोड़ लेगी, ये देखना दिलचस्प होगा।