MissMalini logo
दीपिका और रणबीर फिर साथ दिखेंगे लव रंजन की अगली फिल्म में?

दीपिका और रणबीर फिर साथ दिखेंगे लव रंजन की अगली फिल्म में?

Yashi Verma
Ranbir Kapoor, Deepika Padukone

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी, स्क्रीन पर सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक है। उनकी फिल्म ये जवानी है दीवानी और तमाशा, इस बात का सबूत है के, ये जोड़ी जब भी साथ आती है, स्क्रीन पर जादू बिखेर देती है। और अब नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, हम और आप उन्हें एक बार फिर स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देख सकेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन और रणबीर कपूर अभिनीत, लव रंजन की अगली फिल्म में, दीपिका पादुकोण फीमेल लीड रहेंगी और वो रणबीर के विपरीत काम करेंगी। अजय देवगन के विपरीत अभिनेत्री अभी तक निश्चित नहीं हुई है।
करण जौहर ने अपने चैट शो, कॉफी विथ करण के शुरुआती एपिसोड पर इस बात का एक बड़ा संकेत दिया था। उन्होंने ज़िक्र किया था कि दीपिका, रणबीर के साथ एक फिल्म में काम करेंगी । फिल्म 2020 के क्रिसमस पर रिलीज होगी|
मैं तो इस जोड़ी को, एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखने के लिए बहुत उत्साहित हूँ ! और आप?