
बिगबॉस 12 में चल रहा है बीबी होटल टास्क, जिसके तहत घर वालों को, घर में आ रहे मेहमनों को अपनी मेहमाननवाज़ी से खुश करना है। कल हमने देखा के हिना खान और जूही परमार घर वालों की मेहमाननवाज़ी से खुश होकर गयी। और आज की मेहमान होंगी गौहर खान, लेकिन आज का दिन होने वाला है गरमा गर्मी से भरा। बिगबॉस के घर के एंग्री यंग मैन, यानी श्रीसंथ को गौहर की फरमाइश मंज़ूर नहीं होगी और वो गौहर पर भड़क उठेंगे। दरअसल गौहर, श्री को, दीपिका से उनके पति शोएब की जैकेट और उनके निकाह का दुपट्टा मांग कर स्टोर रूम में रखने का बोलते हैं, जिस पर श्री गौहर पर चिल्ला उठते हैं।
यहाँ देखें वीडियो-
क्या श्री का ये गुस्सा पड़ जाएगा उनपर भारी?