‘झकास’…. अगर आप भी मेरी ही तरह बॉलीवुड के सच्चे फैन हैं, तो झकास पढ़कर आपकी आखों के सामने भी सिर्फ अनिल कपूर का ही चेहरा आया होगा। और आएगा भी क्यों नहीं, अनिल ने इस डायलॉग ने इस साधारण से शब्द को नए मायने दे दिए थे। ये बात तो सभी जानते हैं के अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे फिट कलाकारों में से एक हैं। और शायद इस बात से सभी सहमत होंगे के, उनकी उम्र बढ़ने की जगह घटती जा रही है। और आज उनकी उम्र एक साल और घट चुकी है.. आज सुपरस्टार अनिल कपूर का 62वा जन्मदिन है, और उनके जन्मदिन के इस ख़ास अवसर पर, मैं आपके लिए उनके 10 ऐसे डायलॉग की लिस्ट लाई हूँ, जो आपको झकास बोलने पर मजबूर कर देंगे।
1- “तुम गलत करोगे हम रोकेंगे, तुम गुनाह करोगे हम ठोकेंगे” – शूट आउट एट वडाला
2- “आपकी शराफत के चक्कर में मैं कायदे में हूँ, वरना अब तक मेरे खुद के दो चार अल-क़ायदे होते.” – वेलकम बैक
3- “मस्का है मस्का.. एकदम झकास…” – युद्ध
4- “पुलिस की गोली में इतना लोहा है, एक बार ठोक दी न… तो ज़िन्दगी भर तेरे खून में आयरन की कमी नहीं होगी।” – शूट आउट एट वडाला
5- “दो वक़्त की रोटी कमाता हूँ, पाँच वक़्त की नमाज़ पढ़ता हूँ, इससे ज़्यादा मेरी ज़रूरत नहीं, और मुझे खरीदने की तेरी औकात नहीं.” – शूट आउट एट वडाला
6- “कबाब में हड्डी तो सुना था.. ये साला पूरा बकरा कहाँ से घुस आया..” – अंदर बाहर
7- “लोगों की माँ बहन होती है, आपकी बाप बहन हो गयी..” – वेलकम बैक
8- “शतरंज के मोहरे वही हैं मगर बाज़ी पलट चुकी है …” – मेरी जंग
9- “प्यार तो रहेगा, उसके दिल में नफरत की तरह और मेरे दिल में नासूर की तरह…” – तेज़ाब
10- “आज तक तुम लोग बेईमानी और ज़ुल्म का बाजार गरम करते रहे, मगर अब तुम्हारे ज़ुल्म और पाप के प्याले छलक उठे हैं, अब तुम्हारे एक-एक जुर्म का हिसाब लिया जाएगा” – मिस्टर इंडिया
अगर इनके अलावा आपका कोई पसंदीदा डायलॉग है तो मुझे टिप्पणियों में बताइए।