इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खुश खबरियों की बारिश हो रही है। शादी की घोषणाओं से लेकर बच्चे के आगमन तक, प्रशंसकों को हर समय अपने पसंदीदा हस्तियों की इन ख़ास खबरों से प्रसन्नता हो रही है। और अब आप सभी का दिन बनाने के लिए, एक और खुशखबरी आ चुकी है। जो लोग हिंदी टीवी शोज़ देखते हैं, वो भाभीजी घर पर है की गोरी मेम यानी सौम्या टंडन को तो जानते ही होंगे। आज सौम्या टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए, ये खुशखबरी दी के वो माँ बनने वाली हैं। और अपने जीवन के इस चरण को उन्होंने एक “फैसिनेटिंग राइड” बताया।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा-
“एक जादूगर की तरह जागना, एक बिना केप वाले सुपरहीरो की तरह महसूस करना, हर समय उत्साहित रहना, ये एक बहुत ही फैसिनेटिंग राइड होने वाली है। बड़ी खबर – मैं गर्भवती हूँ, और इसके हर पल को सोखने की कोशिश कर रही हूँ ! पूरे समय आप सभी की शुभकामनाएँ बनाए रखें।”
सौम्या ने दिसंबर 2016 में, बैंकर सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी करी।
टीम मिसमालिनी की तरफ से, सौम्या को उनके जीवन के इस नए सफर के लिए बहुत-बहुत बधाइयाँ!